रोजाना मेल (चंडीगढ़): 23 नवंबर यानी शनिवार को पंजाब के चार हलकों को नए विधायक मिलने जा रहे है। शनिवार सुबह आठ बजे ही वोटो की गिनती शुरू कर दी जाएगी।
चार हलकों में डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला और गिद्दड़बाहा मौजूद है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन ने बताया कि सभी गिनती केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। चार सीटों के चुनावों के लिए कुल ,45 उम्मीदवार मैदान में है।
Advertisement





