रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): एचएमवी कॉलेज नजदीक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोलियां मार कर 4.50 लाख रुपए लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटों से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्तर में है। दो आरोपियों को पुलिस ने शिमला से पकड़ा है जबकि एक आरोपी की होशियारपुर के पेट्रोल पंप के नजदीक से पकड़ा गया है।
जानकारी अनुसार तीनों आरोपियों ने होशियापुर जालंधर रोड पर बाइक भी बदला था। दो आरोपी बदले स्पोर्ट्स बाइक पर सवार हो गए थे जबकि एक स्पलेंडर पर ही थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर होशियारपुर पहुंची जिसके बाद स्पोर्ट्स बाइक पर सवार एक लुटेरा पेट्रोल पंप में बाइक में पेट्रोल डलवाने आया तो जालंधर पुलिस की एक टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके दो साथी पिकनिक मनाने शिमला चले गए हैं। पुलिस की टीम आरोपी को लेकर शिमला चली गई जहां पर अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि तड़के चार बजे ही पुलिस ने शिमला से उन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था। आरोपियों को अब जालंधर लाया जा रहा है। तीनों लुटेरों से लूट की नकदी भी बरामद हो गई है लेकिन उनमें से कुछ पैसे आरोपी खर्च कर चुके हैं। जल्द ही पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर सकती है।





