Rozana Mail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का बज फैंस के बीच खासा देखने को मिल रहा है। मूवी मजा दर्शक दिसंबर के पहले हफ्ते से ले पाएंगे। ये इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया गया है जिसके लिए एक्टर ने मोटी फीस भी वसुली है।
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने कई फिल्मों के कुल कलेक्शन को पार करते हुए एक फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपए की फीस ली है। वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन एक्टर की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रजनीकांत और शाह रुख खान जैसे हाइएस्ट पेड सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया है।
हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में नाम हुआ दर्ज
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। हालांकि जागरण इस खबर की पुष्टि नहीं करता। पुष्पा के पहले पार्ट के सफल होने के बाद फिल्म का मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई थी।
Advertisement





