रोजाना मेल (जालंधर): जालंधर में एक एनआरआई के घर के पिस्टल और 25 गोलियां चोरी होने के बाद पुलिस अलर्ट है। चोर इसके इलावा अमेरिकन डॉलर सोने के गहने आदि सब ले गए। जैसे ही मामला पुलिस के ध्यान में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान करनी शुरू कर दी गई थी।
जानकारी देते ललित महाजन निवासी गोपाल नगर ने बताया कि उसका दोस्त लंबे समय से उस में रह रहा है और वह ही कोठी में साफ सफाई का ध्यान रखता है। उसने कहा कि गत दिन वह जब कोठी में आया तो ताले टूटे थे और कमरे का सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने एनआरआई की पिस्टल, लाइसेंस, गोलियां, डॉलर, 15 तोले सोने के गहने सब चुरा लिए। उधर थाना सात की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। चोरों के हाथों में पिस्टल आना गंभीर विषय है।
Advertisement





