रोजाना मेल (चंडीगढ़): दिसम्बर में होने जा रहे निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर चुनाव जनवरी माह में करवाने की सलाह दी है। बीजेपी ने लिखा कि 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पंजाब में शहीदी पखवाड़ा मनाया जाना है और 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जाना है जिसके चलते इन पवित्र और महत्वपूर्ण दिनों का ध्यान रखना चाहिए ताकि चुनाव भी प्रभावित न हो। बीजेपी के संगठन मंत्री श्रीनिवासुलू द्वारा लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि शहीदी पखवाड़ा में पंजाब के लोग माता गुजरी जी और श्री गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को याद करते है। ऐसे में पंजाब के लोग इन दिनों को बहुत सम्मान और यादगारी के रूप में मनाते है जिसके कारण पंजाबी इन दिनों शादी जैसे समारोह तक नहीं करवाते जिसमें कारण मतदान भी इन दिनों में न करवाएं जाएं।
Advertisement





