रोजाना मेल (गुरुग्राम): गुरुग्राम में मंगलवार सुबह एक ह्यूमन क्लब के बाहर बम धमाका होने से अफरा तफरी मच गई। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई गई। धमाके में क्लब को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन गनीमत रही कि कोई व्यक्ति आहात नहीं हुआ।
धमाके के तार लारेंस बिश्नोई गैंग से जोड़ कर देखे जा रहे है। ह्यूमन क्लब के साथ वाले क्लब को कुछ समय पहले फरौती में लिए कॉल आया था। वहीं हरियाणा पुलिस ने क्लब के पास से एक संदिग्ध को पकड़ा है जिससे दो बम मिले हैं। आरोपी उस समय नशे की हालत में था। आरोपी ने क्लब में दो बम फैंके थे जिसमें से एक बम अंदर नहीं गिरा और बोर्ड से टकरा के बाहर ही फट गया जबकि एक बम फटा ही नहीं। गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच, एसटीएफ और स्वैट की टीमें जांच में जुटी है।
Advertisement





