रोजाना मेल (जालंधर): जालंधर के ब्लटर्न पार्क में लेब्रा फीमेल डॉग का खून से लथपथ शव मिला है। डॉग के पेट में टांके लगे हुए थे और उसके दांत भी टूटे थे। जब लोगों ने डॉग का शव देखा तो डॉग लवर्स उर अन्य एनजीओ को बुलाया गया।
डॉग लवर्स ने बताया कि लेब्रा डॉग पालतू था जिसके गले में पट्टा है और नया कंबल भी उसके नीचे बिछा रखा है। उन्होंने कहा कि डॉग के बच्चे होने के शक में उसका ऑपरेट किया गया था लेकिन बच्चे न निकलने या फिर मरे हुए निकलने से मालिक ने डॉग के टांके दोबारा लगवा दिए। डॉग की मौत हो भी हो गई थी और उसके दांत भी टूटे थे। डॉग लवर्स गुस्से में है कि अगर डॉग की मौत हो गई तो उसका शव दफनाना चाहिए था न कि उसे इस तरह फेंकना चाहिए था। डॉग लवर्स ने कहा कि वह पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएंगे ताकि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों खिलाफ कारवाई की जाए। डॉग के शव को पार्क के घसीटने के भी निशान हैं।





