रोजाना मेल (जालंधर): भालू गैंग से लोहा लेने वाले पंचम का गैंग आपस में हो भिड़ गया। पंचम के करीबी साथी बाबा ने अपने गैंग के दो सदस्यों को गोलियों मार दी। दोनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सारी घटना अवतार नगर की है।
पंचम फिलहाल विदेश में हैं लेकिन उसके गैंग से जुड़े कुछ सदस्य अवतार नगर के गुरिंदर बाबा नाम के पंचम के नजदीकी से खार खाते थे। कुछ दिनों से उन दोनों पक्षों में खटास चल रही थी जिसके चलते रविवार को बाबा ने उन पर गोलियां चला दी। सूत्रों की माने तो एक गोली टीसी और हनी चहल नाम के युवक को लगी है। कुल दो युवकों को गोलियां लगी हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बाबा गोलियां चला कर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बाबा काफी समय पहले पंचम के साथ होता था लेकिन अब वह जोगा फोल्डीवाल के साथ मिल गया था। उसके बाद दोनों में दरारें आ गई थी। पंचम पर जब विदेश में हमला हुआ तो तब जोगा के साथ ही विवाद हुआ था जिसके बाद से दोनों में विवाद चल रहा था।





