रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर को मेयर मिल गया है। बहुमत मिलने के बाद आम आदमी के पार्षद चुनाव जीते विनीत धीर को मेयर बनाया गया है। इसके इलावा सीनियर डिप्टी मेयर करमजीत कौर बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सरपंच को बनाया गया हैं। रेड क्रॉस भवन में इनके नामों की घोषणा हो गई है।
पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, जिलाधीश के नेतृत्व में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने नाम अनाउंस किए। चर्चा रही कि आप के दो पार्षद रेड क्रॉस भवन छोड़ कर चले गए जिन्हें पुलिस वापिस लेकर आई। विपक्ष ने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी बसों में भर कर अपने पार्षदों को लेकर आई।
Advertisement





