रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के फगवाड़ा गेट पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी का चालान काटने पर कार मालिक पुलिस टीम से भिड गया। कार मालिक ने पुलिस से तो गालीगलौच तक कर दी जबकि जिस दुकानदार ने संदिग्ध कार खड़े होने की सूचना दी थी उसे भी जान से मारने की धमकी दे दी।
थाना तीन में कार मालिक हरसिमरन जीत सिंह निवासी जीटीबी नगर खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फगवाड़ा गेट में इलेक्ट्रॉनिक इक्विमेंट की दुकान चलाते अंकुश गुप्ता नस बताया कि उनकी दुकान के बाहर कुछ समय से एक गाड़ी खड़ी थी जिसके शीशे काले थे। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना तीन की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी से ब्लैक फिल्म उतारी और चालान काट दिया। इसी दौरान कार मालिक हरसिमरन जीत आ गया जिसने पुलिस के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। अंकुश को भी जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद अंकुश ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 351(2) तहत केस दर्ज कर लिया है।





