रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): विधायक रमन अरोड़ा के लिए पैसे कलेक्शन करने वाले और उसके राजगार आढ़ती को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों की माने तो महेश माखीजा थार गाड़ी में सवार होकर रमन अरोड़ा के कुछ बैग ठिकाने लगाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही वह गिरफ्तार कर लिया गया फिलहाल माखीजा की गिरफ्तारी और उससे बरामद हुए बैग की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर नगर निगम की बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को विजिलेंस ने माननीय कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है। रमन अरोड़ा के कहने पर हरप्रीत कौर ने बेकरी वाले से तीन लाख रुपए रिश्वत ली थी।
Advertisement





