रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर आ रही है।
जालंधर जिले के फिल्लौर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जहां एक गाड़ी और ऑटो में टक्कर हो गई। ये हादसा जालंधर के फिल्लौर-नवांशहर हाईवे पर स्थित गांव रसूलपुर के पास हुआ। मरने वाले तीनों लोग घटना के वक्त ऑटो में बैठे हुए थे। उक्त ऑटो को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें अन्य चार लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है। वहीं, एक जख्मी की हालत काफी गंभीर थी, जिसके चलते उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
मृतक के परिजन गोगी ने बताया- घटना में मेरी मां और भाभी की मौत हुई है। दोनों ऑटो में सवार थी, इस दौरान ऑटो को सामने से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना के वक्त मेरी भतीजी और मेरे पिता भी ऑटो में थे। जो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। बच्ची के पैर में फैक्चर आया है, जिसे रेफर किया गया है। सिविल अस्पताल फिल्लौर के डॉक्टर ने कहा- मरने वालों में रानी, सुनीता और मंजीत हैं। सभी बडियाना गांव के रहने वाले हैं। घायलों में निर्मल सिंह, अमर चंद, मुख्तयार सिंह और दो अज्ञात शामिल हैं। एक बच्चे को रेफर किया गया है और बाकियों का यहीं पर इलाज चल रहा है।





