रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब में पहली बार विरोधी गुट ने गैंगस्टर के परिवार को निशाना बना कर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके बॉडीगार्ड की गोलियां मार कर हत्या कर दी। वारदात अमृतसर के बटाला की है।
बीती रात जग्गू भगवानपुरिया की मां रणजीत कौर और उनके बॉडीगार्ड करणवीर कार में सवार होकर पोर्श इलाके अर्बन स्टेट से निकलने ही लगे थे कि बाइक पर आए दो शूटर्स ने गाड़ी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। करणवीर की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन रणजीत कौर को तीन गोलियां लगी जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज दौरान उनकी भी मौत हो गई। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शूटर्स ने बाइक पर बैठे हुए ही गोलियां बरसाई। अमृतसर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यहां बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया के सभी केसों की पैरवी उसकी मां ही कर रही थी। रणजीत कौर ने इससे पहले पुलिस कस्टडी में जग्गू की हत्या करने का भी शक जताया था।





