रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर से



डेरा ब्यास जा रही संगत की छोटा हाथी गाड़ी और एक कार की भयानक टक्कर हो गई। हादसा कपूरथला के ढिलवां टोल प्लाजा के नजदीक हुआ जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 15 के करीब श्रद्धालु घायल हो गए।
मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। श्रद्धालु डेरा ब्यास में नतमस्तक होने जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन काफी दूर तक पलटियां खाती दिखी। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
Advertisement





