रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज कन्फ्यूज़ दिखे। चीन ने बिक्रमजीत मजीठिया को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। वेन्यू आम आदमी पार्टी का ऑफिस था जहां पर पार्टी के नेता और मीडिया उनका इंतजार कर रहा था लेकिन वह पंजाब भवन पहुंच गए।
भवन खाली पाया तो पार्टी के लोगों को फोन किया। बाद में पता लगा कि कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी के ऑफिस में है जिसके बाद दोबारा चीमा ऑफिस पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की। वह बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग मामले में विरोधियों पर खूब बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि जो विरोधी पहले खुद बिक्रम मजीठिया को पकड़ने व उनके खिलाफ कार्रवाई की बातें करते थे, आज वही आम आदमी पार्टी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सभी नेताओं की ऑडियो-वीडियो भी सुनाई, जिसमें सभी ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई की बातें कही थीं।





