रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के फतेहगढ़ से हेमकुंड साहिब के दर्शन करने जा रहे निहंग सिंह और स्थानीय दुकानदार का विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप धार लिया जिसके बीच निहंगो ने तेजधार हथियार निकाल लिए। बचाव के लिए जब एक सब इंस्पेक्टर बीच में आया तो एक निहंग सिंह ने उसके चाकू मार लिया और फरार हो गए।
तुरंत उत्तराखंड पुलिस ने नाकाबंदी कर ली और कुछ दूरी पर ही लगे नाके पर निहंग सिखों को काबू कर लिया। उनसे कुल्हाड़ियां, चाकू, खंजर आदि कई तेजधार हथियार मिले है। सात निहंग सिंह गिरफ्तार कर लिए गए है जिनके खिलाफ कई धाराओं अधीन केस दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement





