रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के नॉर्थ हल्के में पड़ते शंकर गार्डन में 18 साल की नैनी ने सुसाइड कर लिया है। वह जिस कोठी में काम करती थी वहीं पर रहती थी। मृतका शिवानी नाम की युवती कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान थी।
कोठी मालिकों को जब पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई थाना आठ की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल मृतका के परिजनों ने कोई भी कारवाई करने से मना कर दिया है।
Advertisement





