रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के कमल विहार में शनिवार रात एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घायल युवक की पहचान बशीरपुरा, कमल विहार के मोहल्ला नारायण निवासी मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। मनीष केबल ऑपरेटर का काम करता है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात मनीष रेलवे लाइन के पास बैठा था, तभी वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी और मौके से
फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी एसएचओ मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परिजनों का कहना है कि जिस जगह यह वारदात हुई, वह रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में आगे की कार्रवाई रेलवे पुलिस द्वारा की जाएगी। फिलहाल घायल मनीष की हालत गंभीर बनी है और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।





