रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): भार्गव कैंप में देर रात कुछ हमलावरों ने दो कजन भाइयों पर कैंचियों से हमला कर दिया। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे के 100 से ज्यादा टांके लगे है।
घायल युवक विशाल पुत्र घुंघरी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक की पहचान वरुण निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई है। हमले करने की रंजिश अभी सामने नहीं आई है। हालांकि इलाके के लोगों का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisement





