रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर में मॉडल हाउस में हुए मर्डर को पुलिस ने पांच घंटों में ट्रेस करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि रात को उनकी मृतक वरुण और उसके साथियों से मामूली टक्कर हो गई थी जिसको लेकर दोनों ने बहस हुई और फिर उन्होंने कैंची मार कर एक की हत्या कर दी जबकि दो अन्य साथियों को बुरी तरह से घायल कर दिया।
एडीसीपी हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि देर रात 12 बजे मर्डर का पता लगते ही एसीपी वेस्ट, एसीपी मनमोहन सिंह और थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने जांच के बाद तकादे पांच बजे आरोपी कातिल ध्रुव और सुनील उर्फ भिंडी को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों की हिस्ट्री भी क्रिमिनल है। पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किए हथियार बरामद कर लिए हैं। एडीसीपी गिल ने कहा कि दोनों पक्षों में कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। दोनों में मामूली टक्कर होने के बाद हिंसक झड़प हुई थी। आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश समेत केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी दिखा दी है।





