रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर के प्रताप बाग नजदीक बाइक सवार तीन लुटेरे बर्फ फैक्ट्री के मालिक से सोने लूट कर भाग गए।
संजीव कुमार ने बताया कि वह अपने काम से घर अर्बन स्टेट की तरफ जा रहे थे। जैसे ही प्रताप बाग नजदीक पहुंचे तो बाईक सवार तीन लोगों ने उसे रोका और उसे घेर कर जानकार की तरह बाते करने लगे व साथ की चाकू निकाल कर उसके पेट में लगा दिया। आरोपियों ने शोर मचाने की धमकी देकर संजीव से सोने की चेनी, कड़ा और चार सोने की अंगूठियां लूट ली। उधर पुलिस ने मामला संदिग्ध बताया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हाथ लगी है जिसकी जांच की जा रही है।
Advertisement





