रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): सब्जी मंडी एसोसिएशन मकसूदां के प्रधान मोहिंदरजीत सिंह शंटी को मिली जान से मारने की धमकी के बाद मकसूदां में रिटेल फंड वालों ने शनिवार से हड़ताल की घोषणा की है। शनिवार घरों के लिए मकसूदां सब्जी मंडी से किसी प्रकार की सब्जी नहीं मिलेगी।
फड़ी वालों का कहना है कि प्रधान मोहिंदरजीत सिंह शंटी ने अवैध वसूली को लेकर उनके लिए स्टैंड लिया था और पार्किंग ठेकेदार खिलाफ मोर्चा खोला था। अब उन्हें ठेकेदार द्वारा धमकी देकर आवाज दबाने का प्रयास है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं होगा। फड़ी वालों का कहना है कि जितने समय तक पुलिस मामला ट्रेस नहीं करती तब तक वह यह हड़ताल आगे भी बढ़ा सकते हैं।
Advertisement





