पंजाब के जालंधर में देर रात बड़ी वारदात हुई। पुलिस के रात के समय नाकों के दावों की पोल खोलते हुए लुटेरों ने रामामंडी इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम को काट कर लाखों रुपए लूट लिए।
सुबह जब लोगों ने एटीएम मशीन कटी पाई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लड़ेवाली दी लदेवाली रोड पर हुई इस लूट की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस पहुंच गई। लुटेरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है। लुटेरों की गिनती चार बताई जा रही है जो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में से गैस कटर निकाल कर एटीएम की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि पता लगे की आरोपी किस तरफ फरार हुए।
Advertisement





