रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाबी सिनेमा को एक और झटका लगा है।
सुपरहिट फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे सीजन को अभी तक भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिल पाई है। फिल्म में प्रमुख भूमिका लोकप्रिय गायक और अभिनेता अमरिंदर गिल निभा रहे हैं। मगर, इस फिल्म में कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी इसकी रिलीज में बाधा बनी हुई है।
हालांकि, आयोजकों की तरफ से फिल्म के रिलीज की तारीख 1 अगस्त निर्धारित की गई है। मगर, सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला तो साफ है कि इसे विदेशों में तो रिलीज किया जाएगा, लेकिन दर्शक इसे भारत में नहीं देख पाएंगे। इससे पहले दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर होने के कारण से भारत में इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली थी। इन दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट सुपर हिट रह चुके हैं।
Advertisement





