: जालंधर के लम्मा पिंड चौक की कुछ दूरी पर थ्री स्टार कॉलोनी के बाहर बाइक सवार करीब नौ लुटेरों ने चावल कारोबारी के कैशियर को तेजधार हथियार मार कर पौने तीन लाख रुपए लूट लिए। लुटेरों ने हेलमेट पहना हुआ था जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
कैशियर ने बताया कि होशियारपुर साइड से कलेक्शन करके लौट रहा था कि थ्री स्टार कॉलोनी के बाहर तीन मोटरसाइकिलों पर आए नौ लुटेरों ने गाड़ी रोक ली। देखते ही देखते लुटेरों ने तेजधार हथियार निकाले और जबरदस्ती कार से उतार कर पहले तो उसपर हमला किया और बाद में कार में से पैसों का बैग लूट लिया। बैग में पौने तीन लाख रुपए थे। लुटेरों के हमले में कैशियर घायल भी हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement





