रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर के दो जवान लद्दाख की पहाड़ियों में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। पठानकोट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानू प्रताप सिंह और गुरदासपुर के नायक दलजीत सिंह लद्दाख में हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए।
हादसा बुधवार सुबह दुर्बुक से चोंगताश की ओर जाते वक्त हुआ, जब सेना के काफिले पर अचानक एक बड़ी चट्टान आ गिरी। जिस सैन्य वाहन पर दोनों जवान सवार थे, वह चट्टान की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मारे गए दलजीत सिंह के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। 8-9 साल की सर्विस के बाद दलजीत अपने सपनों का घर बनाने वाला था। लेकिन, जिस दिन परिवार ने मिस्त्री ढूंढा, दलजीत की शहादत की सूचना आ गई। सेना के तीन अन्य अधिकारी – मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्ड) इस हादसे में घायल हो गए हैं। तीनों को लेह के 153 जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।





