रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): भ्रष्टाचार के केस में जेल बंद विधायक रमन अरोड़ा के करीबी एवं आढ़ती महेश मखीजा की जमानत मंजूर हो गई है। जल्द ही महेश मखीजा जेल से बाहर आयेंगे।
इससे पहले रमन अरोड़ा के बेटे राजन को जमानत मिली थी। हालांकि इस केस में विधायक की बहु और पत्नी के बैंक डिटेल्स भी विजिलेंस निकलवा रही है क्योंकि जिस कंपनी की रमन अरोड़ा की बहु पार्टनर थी उसमें भी करोड़ों रुपयों की अचानक टर्नओवर बड़ी थी। वहीं विधायक की पत्नी के खाते में भी संदिग्ध एंट्री मिली है जिसको लेकर विजिलेंस जांच के रही है। हालांकि कई बार विधायक की जमानत रद्द हो चुकी है।
Advertisement





