रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर में बीती देर रात नागरा फाटक के पास चल रहे धार्मिक समारोह दौरान हिंसा हो गई। यहां कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से युवक की हत्या कर दी जबकि दहशत डालने के लिए हवाई फायर भी किए। गोलियां के छर्रे लगने से दो छोटी बच्चियों को चोट आई है।
नागरा फाटक के पास रहने वाली सुरिंदर ने बताया कि मंगलवार को उनके घर में मेला था। रात करीब पौने एक बजे मेल खत्म होने के बाद घर आ गए थे। बाहर देखा कि कुछ युवक तेजधार हथियारों से दो युवकों पर हमल कर रहे है। उन्होंने तुरंत अपने घर का गेट खोल कर राहुल नाम के युवक को घर में घुसा लिया लेकिन गोपी बाहर ही रह गया। उक्त आरोपियों ने गोली को बुरी तरह तेजधार हथियार मार मौत के घाट उतार दिया। राहुल को बाहर निकालने के लिए उन्होंने गेट पर भी तेजधार हथियार मारे लेकिन उन्होंने लॉक नहीं खोला जिससे गुस्साए हमलावरों ने दो हवाई फायर कर दिए जिससे उसकी भतीजियां रेखा और वंदना को छर्रे लगे। गोलियां चलाने के बाद आरोपी फरार हो गए। बेसुध गोपी को लोग अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं थाना एक की पुलिस ने आरोपी पक्ष के बाप बेटे को हिरासत में लिया है।





