रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर से सटे फगवाड़ा में स्थित देश की सबसे बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। विश्वविद्यालय के चांसलर और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा है कि अब कैंपस में किसी भी प्रकार के अमेरिकी उत्पाद की बिक्री नहीं होगी।
मित्तल ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की थी कि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बजाय बातचीत के जरिए इस मसले का हल निकाला जाए। लेकिन अमेरिका ने उनकी अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यदि 27 अगस्त के बाद भी अमेरिका टैरिफ लगाने पर अड़ा रहता है तो LPU के पूरे कैंपस में अमेरिकी वस्तुओं का पूरी तरह बहिष्कार होगा।
Advertisement





