रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर में सिवरेज की सफाई करते हुए एक शख्स ने सफाई कर्मी पर कार चढ़ा दी। घटना लाडोवाली रोड की है।
दरअसल सफाई कर्मी सिवरेज की सफाई कर रहा था कि अचानक कार ने उसे आकर रौंद दिया। सफाई कर्मी कार के टायरों नीचे आ गया और गंभीर घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
Advertisement





