रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर में बाढ़ का खतरा बन गया है। यह दावा खुद डीसी हिमांशु अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि रोपड़ के फ्लड गेट खोल कर एक लाख क्वेसिक पानी छोड़ा जा रहा है जो जालंधर के फ्लोर तक पहुंचते हुए डेढ़ लाख क्वेसिक हो जाएगा।
ऐसे में फ्लोर से लेकर शाहकोट और लोहिया में ज्यादा रिस्क है। डीसी अग्रवाल ने आदेश देकर जालंधर जिले के दरिया के किनारों पर रहने वाले लोगों को इलाका खाली करने को कहा है। दरिया किनारे मंदिरों और गुरुद्वारों से खाली करने को लेकर अनाउसमेंट शुरू कर दी गई है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जालंधर, रूरल इलाकों और कपूरथला में भारी बारिश का अलर्ट है। उधर जालंधर के रेलवे स्टेशन में करंट लगने से रेलवे कर्मी की मौत हो गई। जालंधर कैंट के आसपास गांवों के आसपास खेतों में भर गया है। जालंधर के दकोहा में बरसात कारण छत गिरने से 16 साल की लड़की गंभीर घायल हो गई।





