रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के बस स्टैंड फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार टाटा पंच गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलटियां खा गई। मौके पर ही कार चला रहे लैबोरेट्री मालिक अमृतपाल की मौत हो गई। अमृतपाल बाबू जगजीवन सिंह चौक पर लैबोरेट्री चलते थे।
वह वीरवार का काम खत्म करके घर लौट रहे थे कि बस स्टैंड फ्लाईओवर पर गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण वह कार पर काबू नहीं कर पाए और गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। मृतक युवक चौगिट्टी का रहने वाला है।
Advertisement





