रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): लुधियाना में सतलुज दरिया का तेज बहाव से बाढ़ का खतरा अभी बना हुआ है। अमृतसर के अजनाला में 1-2 ब्लॉक और चोगावां 1-2 ब्लॉक के स्कूल अगले आदेशों तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। जालंधर के 41 स्कूलों में छुट्टियां की गई है।
इधर, पंजाब सीएम भगवंत मान ने अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद कैबिनेट मीटिंग ली। इसके बाद उन्होंने घोषणा की है कि फसल की बर्बादी के लिए प्रति एकड़ 20 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। बाढ़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। वहीं, मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब आएंगे। रविवार तक ससराली क्षेत्र में पानी ने कटाव किया, जिसे रोकने के लिए आर्मी, एनडीआरएफ और लोकल प्रशासन की टीमें लोगों के साथ जुटी रही। आज सोमवार को बूथगढ़ ससराली में भी जमीन का काफी हिस्सा पानी में समा गया। ग्रामीण बलबीर ने बताया कि हालात ज्यादा विकट हैं। ग्रामीण अपने स्तर बचाव कार्य में जुटे हुए है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी
ने 48 ट्रकों को राहत किट के साथ पंजाब रवाना किया है। इसके अलावा अभिनेता सोनू सूद खुद फील्ड में उतरकर मदद कार्य में जुटे हुए हैं। कई बड़े चेहरों ने भी पंजाब के हालातों पर चिंता व्यक्त की है।





