रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब में कपूरथला साइबर क्राइम टीम और फगवाड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। देर रात की गई इस कार्रवाई में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 32 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। यह आरोपी हरियाणा और उत्तराखंड से संबंधित है।
गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। इनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, पश्चिम बंगाल और पंजाब के लोग शामिल हैं। आरोपी होटल के पार्टी हॉल में फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे, जहां युवक-युवतियां लैपटॉप पर काम करते थे। ये लोग खुद को बैंक या टेक कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को कॉल करते और स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के जरिए उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हैक कर लेते थे। इसके बाद बैंक डिटेल्स और पासवर्ड हासिल कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लाखों रुपए की ठगी करते थे। पुलिस ने मौके से 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल फोन और 10 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





