रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर से इस समय बड़ी खबर आ रही है।
जिले के थाना आदमपुर अधीन आते गांव कपूर के कठार चौक में अमृतधारी बुजुर्ग को केवल लिफ्ट मांगना इतना भारी पड़ा कि उन्हें कथित तौर पर पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की। बडाला माही गांव, होशियारपुर के रहने वाले बुजुर्ग जगदेव सिंह ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया- बीते दिन दोपहर लगभग 2 बजे वह जालंधर से बस द्वारा उतरकर गांव कपूर (कठार चौक) पर खड़े थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक स्कूटी चालक को उन्होंने हाथ देकर लिफ्ट का इशारा किया। बुजुर्ग का आरोप है कि स्कूटी रोकने के बाद चालक ने अचानक उन्हें जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े।
Advertisement





