रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के ढन्न मोहल्ला में एक प्रिंटिंग प्रेस के अन्दर धमाका हो गया। इस धमाके में प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाला व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया जिसकी हालत गंभीर है।
जानकारी अनुसार यह धमाका दशमेश ग्राफिक के अन्दर हुआ। इसका मालिक सन्नी है जो काम कर था कि अचानक ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि मशीन से यह धमाका हुआ। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच हुई है।
Advertisement





