रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक और बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल और सीआईए फाजिल्का की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। 11 सितंबर की रात की गई इस विशेष कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था। बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग और सीआईए फाजिल्का ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई गांव थेह कलंदर, फाजिल्का में अंजाम दी। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि सीमा क्षेत्र से बड़ी तादाद में हथियारों की तस्करी की कोशिश की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन शुरू किया और सफलता हासिल की। बीएसएफ ने बताया कि यह कार्रवाई पाकिस्तान की नशा और आतंक की बड़ी साजिश को ध्वस्त करने वाली है। हथियार और गोला-बारूद की इतनी बड़ी खेप बरामद होना इस बात का सबूत है कि दुश्मन ताकतें पंजाब और देश की शांति भंग करने की साजिश रच रही थीं। डीजीपी गौरव यादव ने कहा- गिरफ्तार आरोपियों को विदेश में बैठे हैंडलर्स का समर्थन प्राप्त था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 18 पिस्टल, 1847 जिंदा कारतूस और 42 मैगजीन बरामद की हैं। पंजाब पुलिस सीमापार से होने वाले अपराध और संगठित तस्करी नेटवर्क पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।





