रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): लुधियाना में केस से बचने के लिए एक अकाली दल के पार्षद ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। हालांकि लुधियाना में आप मेयर बनाने के लिए बहुमत से काफी दूर है लेकिन इस तरह आप ज्वाइन करने से लुधियाना में चर्चा छिड़ गई है।
शिरोमणि अकाली दल के पार्षद चतरवीर सिंह उर्फ कमल अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाई। उन्होंने वार्ड नंबर 20 से चुनाव जीता था। चतरवीर सिंह ने आप के उम्मीदवार को ही हराया था। 22 दिसंबर को चतरवीर सिंह निवासी संजय गांधी कॉलोनी खिलाफ राकेश नाम के व्यक्ति ने मारपीट और किडनैपिंग का केस दर्ज करवाया था। आप की गिनती अब 46 तक पहुंच गई है लेकिन अभी भी बहुमत के लिए आप को पांच और पार्षदों की जरूरत है।
Advertisement