रोजाना मेल (फरीदकोट): फरीदकोट में अमृतसर बठिंडा हाईवे पर वीरवार सुबह स्कूल वैन और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसी दौरान एक अन्य कार भी टकरा गई।
हादसे ने 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। तीन छात्राएं और स्कूल वैन का ड्राइवर भी घायल हुआ है। मृतक छात्रा की पहचान एकनूर थापर निवासी कलेर गांव के रूप में हुई है। हादसे के बाद जिलाधीश विनीत कुमार भी मौके पर पहुंचे उर हादसे में घायल बच्चों और ड्राइवर का हाल जाना। एसएसपी प्रज्ञा जैन ने कहा कि जांच में जो भी आरोपी पाया उसके खिलाफ कारवाई होगी।
Advertisement





