रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर में आज सुबह हाईवे पर पंजाब रोडवेज की बस कूड़ा उठाने वाली महिलाओं और बाइक को काफी दूर तक घसीटती ले गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। बस ड्राइवर बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
मृतक काला बकरा का रहने वाला है जिसका नाम हरप्रीत सिंह है। राहगीरों ने बताया कि जालंधर पठानकोट रोड़ पर गांव राउवाली के मोड पर तेज रफ्तार बस बेकाबू हो गई जिसके बाद उसने पहले दो महिलाओं को अपनी चपेट में लिया और फिर आगे जा रहे बाइक को भी घसीटती ले गई। बस डिवाइडर पर जा कर रुकी लेकिन तब तक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। लोगों ने घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर थाना मकसूदां की पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Advertisement