रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): कमिश्नरेट पुलिस द्वारा काबू किए अमन फतेह नाम के गुंडों की गिरफ्तारी दिखा दी गई है। आरोपियों से आधुनिक हथियार बरामद हुए है जिसमें 45 बोर का एक वेपन और चार 32 बोर के वैपन समेत 50 ग्राम हेरोइन और 10 गोलियां भी शामिल है।
डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया कि सीआईए स्टाफ के इचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज ने आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने शहर में कई स्थानों पर गुंडागर्दी की और रंगदारी भी मांगी। आरोपी जमानत पर आकर लोगों को धमकियां भी दे रहे थे। इनकी शह पर भी शहर में कई युवा अपराध की दुनिया में शामिल हो रहे थे। डीसीपी ढिल्लो ने कहा कि आरोपियों को किस की शह थी इसकी जांच की जा रही है।
Advertisement





