रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर करीब 30 लोग फंसे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। टीम ने गैस को नियंत्रित करने के लिए मशीनें लगाई हैं।
अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सीढ़ियां लगाई गई। कुछ लोगों की सेहत पर भी असर हुआ है और कुछ लोग घायल हुए हैं । हालांकि सभी लोग खतरे की हालत से बाहर हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर है और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की है।
सर्जिकल कॉम्पलेक्स में स्थित मेट्रो मिल्क प्रोडक्टस कंपनी में ये गैस लीक हुई है।
Advertisement





