रोजाना मेल (जालंधर): वार्ड नंबर 69 की कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अंजू सचदेवा वार्ड के लोगों की पसंदीदा उम्मीदवार बन कर उभर रही है। लोगों का प्यार मिलता देख अंजू सचदेवा ने घोषणा की है कि अगर वार्ड के लोगों का कोई भी सरकारी काम हुआ तो उन्हें बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एक बार सारी दस्तावेजी फॉर्मेलिटी पूरी करके घर बैठे उनका काम होगा। इसके इलावा उन्होंने यह भी कहा कि किसी को पैसे देकर काम करवाने की जगह वह बिना पैसे खर्च करवाए सभी काम करेंगी। अंजू सचदेवा ने कहा कि वह सिर्फ बातों में नहीं बल्कि वार्ड के लोगों को काम करके दिखाएंगी। अंजू सचदेवा ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोग उन्हें इतना प्यार देंगे।
Advertisement