रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): रणजीत नगर में पांच साल के बच्चे के पिता को गाड़ी से रौंदने के मामले में एक तरफा प्यार सामने आया है। इसी कारण हरमिंदर पर बार बार हमले हो रहे थे।
पुलिस ने संसारपुर के विक्रांत खिलाफ हत्या की कोशिश का केस भी दर्ज कर लिया है। थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा। विक्रांत हरमिंदर सिंह की जान लेना चाहता था। वहीं हरमिंदर सिंह के मल्टीपल फैक्चर हुए है जिससे पुलिस भी अब अग्रेसिव मोड़ में है। इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने कहा कि यह गुंडागर्दी बर्दाश्त के काबिल नहीं।
Advertisement





