रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के मॉडल टाऊन में ऑफ द ग्रिड जिम के बाहर कुछ बदमाशों ने आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह को गोली मारने की कोशिश की।
गोली मारने आए युवकों ने सिमरनजीत सिंह से पहले मारपीट भी की। उन्हें सड़क पर गिराया जिसके बाद वह एक रेस्टोरेंट के अंदर भाग गए और अपनी जान बचाई।
यह घटना 9 बजे के आसपास की है। गोली मारने की सूचना मिलते ही थाना 6 की पुलिस, एसीपी मॉडल टाऊन और एडीसीपी मौके पर पहुंच गए। सिमरनजीत ने कहा कि वह जिम से एक्साइज़ करके नीचे आए थे एक युवक बैग लिए आ गया जिसने गोली चलाने की कोशिश लेकिन रिवॉल्वर से गोली नहीं चली। वह समय देख कर वहां से भाग गया और पुलिस को सूचना दी। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि फरवरी महीने में धमकी भी आई थी।
Advertisement





