रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब में एक दर्दनाक हादसे में ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने माता पिता के साथ बरनाला में चर्च आई हुई थी। चर्च की पार्किंग में जैसे ही बच्ची की मां आगे बढ़ी तो बच्ची भी उसके पीछे भागी और इसी दौरान एक स्कूल की स्कॉर्पियो ने बच्ची को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक बच्ची का नाम जोया है। जोया अपने पिता सूरज और अनुपमा के साथ चर्च आई थी। बरनाला के सेक्रेड हार्ट स्कूल का मैनेजमेंट भी चर्च प्रार्थना के लिए आया हुआ था। पार्किंग में अनुपमा अपने पति को पर्स पकड़ा कर बाथरूम जाने लगी तो पति का ध्यान क्या भटका जोया अपनी मां की तरफ भाग गई। पार्किंग में ही सेक्रेड हार्ट स्कूल की स्कॉर्पियो ने जोया को कुचल दिया। दोनों टायर बच्ची के ऊपर से निकल गए। कुछ लोग बच्ची को भागते देख उसे बचाने के लिए भागे भी लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक जसविंदर सिंह निवासी सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है।