रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): 2023 में तहसील कॉम्प्लेक्स में हुए एक झगड़े के मामले में बीजेपी नेता गौरव लूथरा और दो साथियों पर धारा 325 और 326 का ट्रायल चलेगा। यह आदेश अदालत ने दिए है जबकि गौरव लूथरा के कहना है कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं और न कोई समन मिला है।
गौरव ने कहा कि हाल ही में उन्होंने करोड़ों की फ्रॉड करने वाले विकास शर्मा चीनू और उसके बेटों खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पीड़ित लोगों की खुल कर मदद की थी ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके लेकिन उसके बाद यह खबर आनी हैरानी जनक है। उन्होंने कहा कि उनके ऑफिस में घुस कर चीनू, उसके बेटों और साथियों ने हमला किया था लेकिन उल्टा उस पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया गया लेकिन वह ऐसे नहीं बैठेंगे। इंसाफ लेने के लिए वह हाईकोर्ट जाएंगे और जरूरत पड़ने पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।
Advertisement





