रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बाढ़ से अभी तक कुल 1018 गांव प्रभावित हुए हैं।
राहत एवं बचाव कार्यों में सरकार, एनडीआरएफ की 11 टीमें और चार जिलों, पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना जुटी है। बाढ़ के हालातों को देखते पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 3 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। उधर, रविवार को रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरदासपुर के घोनेवाले में धुस्सी बांध टूट गया। इसके चलते पानी करीब 15 किलोमीटर दूर अजनाला शहर तक पहुंच गया। इस बाढ़ की वजह से 80 गांव पानी में डूब गए हैं। मानसा के जवाहरके गांव में बारिश के कारण ईंट भट्ठे के गोदाम का लेंटर गिर गया। जिसमें
58 वर्षीय किसान जगजीवन सिंह की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। संगरूर के गांव संगतपुरा में घर की छत गिर गई, जिसमें कर्मजीत कौर (60 वर्ष) की मौत हो गई। उनकी बेटी मंदीप कौर और दामाद सुखपाल सिंह गंभीर घायल हैं।





