रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): फिरोजपुर के सीमावर्ती कस्बा ममदोट के गांव गजनी वाला के पास सतलुज नदी पार खेती करने गए करीब 50 लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, पानी के तेज बहाव में फंस गए।
वापसी के दौरान उनकी नाव बहकर पाकिस्तान की ओर जाने लगी और पलटने की स्थिति बन गई। हालात गंभीर होते देख गांव के कुछ युवाओं ने दूसरी नाव से पहुंचकर सभी को सुरक्षित किनारे लाया। ग्रामीणों के मुताबिक, गजनी वाला गांव नदी पार स्थित है और लोग रोजाना नाव से खेती करने जाते हैं, लेकिन बढ़े जलस्तर और तेज धारा के कारण यह हादसा हुआ। बता दें कि अगले तीन दिनों में राज्य में अच्छी और सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। बीते दिन भी कुछ जिलों में बारिश दर्ज हुई। लुधियाना में 0.2 मिमी, पटियाला में 1.4 मिमी, मोहाली में 3 मिमी और रूपनगर में 10 मिमी।
Advertisement





