रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के पटियाला में नाभा स्थित गांव फरीदपुर में एक पीआरटीसी की बस बेकाबू होकर पलट गई। बस एक पेड़ से टकराई। बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। जबकि एक वीडिया वायरल हुआ है। इसमें दावा किया है कि हादसे के समय बस में क्षमता से अधिक करीब 130 लोग सवार थे। वहीं, हादसे में पंद्रह से 20 लोग घायल हो हुए। कई लोगों की टांगों में फ्रेक्चर हुआ है। इस दौरान घायलों को वहां से गुजर रहे लोगों व एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि अभी तक कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचा है।
Advertisement





